हिसार : दो खिलाडिय़ों ने इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी के दो खिलाडिय़ों मिलन व आयुष ने इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्यिनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने साथ-साथ माता-पिता व अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी के कोच साहिल थरेजा ने रविवार को बताया कि इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्यिनशिप गत दिवस गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में हुई थी जिसमें दोनों खिलाडिय़ों ने गोल्ड मैडल जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि पर दोनों खिलाडिय़ों का इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिये चयन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।