हिसार: एचएयू के वैज्ञानिकों ने असम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जीता प्रथम पुरस्कार

हिसार: एचएयू के वैज्ञानिकों ने असम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जीता प्रथम पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एचएयू के वैज्ञानिकों ने असम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जीता प्रथम पुरस्कार


हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट, असम में ‘अगली पीढ़ी की खाद्य सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए तैयारी’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. करिश्मा नंदा एवं डॉ. संदीप आर्य द्वारा ‘मिलिया दुबिया-जौ आधारित कृषि वानिकी प्रणाली के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता’ विषय पर लिखे गए शोधपत्र को ‘जैव विविधता, वानिकी, जैविक और प्राकृतिक खेती’ थीम के तहत पुरस्कृत किया गया है। उन्हें इस शोधपत्र की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए दृष्टिगत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आए 500 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया, जिसका उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन मोहपात्रा ने किया था।

गत वर्ष भी इन शोधकर्ताओं ने केरल कृषि विश्वविद्यालय, त्रिशूर व शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भी पुरस्कार जीते थे। उपरोक्त वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा तथा कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story