सोनीपत: स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 25 पदक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 25 पदक


सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा

स्टेट पेंचक सिलात 12वीं चैम्पियनशिप पलवल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों

ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर व 8 ब्रांज मैडल सहित कुल 25 पदक जीते। प्रताप

स्कूल खरखौदा में गुरुवार को पहुंचने पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

पदक विजेता

खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में कुनाल राठी 50 किग्रा, अभिषेक 80 व अनिकेत 85 ने स्वर्ण

पदक, मोहित मलिक 85 ने सिल्वर व गौतम 110 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में लक्ष्य

67, हर्षित 63 व पार्थने ओपन में स्वर्ण पदक,

सार्थक 75 व दिवस 71 ने रजत पदक, तक्ष 55, वंशु 59, अमन 51 व रितेश 79 ने ब्रांज कांस्य

पदक, सब जूनियर वर्ग में आर्यन 51 ने स्वर्ण पदक, प्रतीक 60, लोकेश 57 व जतिन 72 ने

रजत, यश 33, शुभम 48 व पुरू ने 42 में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्री टीन वर्ग में

दिव्यांक 28 व कार्तिक 48 ने गोल्ड, आशीष 30 ने रजत व समिक्ष 36 ने कांस्य पदक प्राप्त

किया।

पेंचक

सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों

का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया

कि विद्यालय मे शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अद्भुत संगम है। विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश

नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, पेंचक सिलात कोच

जगमेन्द्र पांचाल व मनीष दहिया आदि महानुभावों ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।

सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश

व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story