यमुनानगर: इंडिया गठबंधन की जनसभा में महिलाओं ने किया हंगामा
-जनसभा में पोस्टर लेकर मांगा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के लिए इंसाफ
-मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफा और निष्पक्ष जांच की कि मांग
यमुनानगर, 21 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की दिल्ली से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के विरोध में कुछ महिलाओं ने मंगलवार को अनाज मंडी जगाधरी में इंडिया गठबंधन की आयोजित जनसभा कार्यक्रम में पोस्टर दिखाएं और विरोध किया। जिस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर बाहर कर दिया। अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा की संयुक्त चुनावी जनसभा में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे थे।
उनके साथ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेशध्यक्ष उदयभान सहित अंबाला लोकसभा से उम्मीदवार वरुण चौधरी और कुरुक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार सुशील गुप्ता भी सहित बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री और नेता शामिल रहें। महिलाओं ने तख्तियों पर राजसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पोस्टर लगाकर जनता के बीच आकर अचानक से नारेबाजी शुरू कर दी और स्वाति मालीवाल के लिए इंसाफ की मांग करने लगी। उस समय इंडिया गठबंधन के मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनता को संबोधित कर रहे थे। आनन फानन में पुलिस महिला कर्मियों ने उनको काबू कर लिया और जनसभा स्थल से बाहर कर दिया।
महिलाओं का कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर एक महिला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने निवास में बुरी तरह से मारपीट की और इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं के इसको लेकर बोलना चाहिए ना कि इनके साथ गठबंधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जो महिलाओं का अपमान करती है उसके मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।