यमुननगर: गांवों में ठेके न हटे तो महिलाएं 6 दिसंबर को ठेके फूकेंगी
यमुनानगर, 20 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर जिले के गांवों में चल रहे शराब ठेकों के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का जमकर गुस्सा फूटा और उन्होंने सोमवार शाम को लघु सचिवालय पर अंदर आकर धरना देकर प्रदर्शन किया व जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
गुस्साई महिलाओं ने सरकार से मांग की कि गांव मंडेबरी के आसपास के सभी शराब के ठेकों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन इसमें नाकाम रहे तो 6 दिसंबर को वह स्वयं ही ठेकों पर आग लगाने का काम करेंगी। महिलाओं ने कहा कि गांव में घरों के घर उजड़ गए हैं, लेकिन सरकार को पैसा प्यारा है, लोगों की जिंदगी प्यारी नहीं। उन्होंने कहा कि यह सरकार नशा बेचकर लोगों को मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार इन ठेकों को गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर ले जाए। इस मौके पर बड़ी में संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।