हिसार : खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दम
विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया
हिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिसार द्वितीय की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. सरिता ने बताया कि शनिवार को ब्लॉक स्तर पर विभिन्न प्रकार की महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इनमें साइकिल रेस, मटका रेस, आलू चम्मच रेस, 100 से 400 मीटर रेस शामिल रही। खेल प्रतियोगिताओं में 30 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक आयु की दो तरह की स्पर्धाएं आयोजित की गई। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु की महिला प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में गांव न्योली कलां से रानी प्रथम, डोभी से सुनीता द्वितीय एवं देवां से नीतू रानी तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 30 वर्ष से कम आयु की 300 मीटर रेस प्रतियोगिता में गांव गौरछी से प्रथम सपना, द्वितीय मदीना तथा तृतीय स्थान पर कमलेश रही। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में गांव गौरछी से प्रथम मोनिका, द्वितीय अंकिता तथा तृतीय स्थान तानिया ने हासिल किया।
इसी कड़ी में मटका रेस प्रतियोगिता में गांव पनिहार से प्रथम नीलम, सुंडावास से द्वितीय संतोष तथा तृतीय स्थान पर सोनिया रही। आलू चम्मच रेस प्रतियोगिता में गांव खारिया से प्रथम वंदना, देवां द्वितीय रोशनी तथा मलापुर तृतीय स्थान सविता ने हासिल किया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में गांव गौरछी से प्रथम पिंकी, बालसमंद से द्वितीय कांता तथा टोकस से तृतीय स्थान सुशीला ने हासिल किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को रिफरेस्टमेंट वितरित की गई। परियोजना अधिकारी ने सभी विजेता महिलाओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपी सुखबीर सिंह ढांडा, कोच प्रेम सिंह, सहायक कुलवंत सिंह, सर्कल सुपरवाइजर बिमला आर्य, सविता, अर्चना, संतोष, मंदीप सिंह सहित आसपास क्षेत्रों की महिलाएं उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।