सोनीपत: महिलाएं हैं परिवार की धुरी इनका आत्मनिर्भर होना जरूरी: निर्मल चौधरी

सोनीपत: महिलाएं हैं परिवार की धुरी इनका आत्मनिर्भर होना जरूरी: निर्मल चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: महिलाएं हैं परिवार की धुरी इनका आत्मनिर्भर होना जरूरी: निर्मल चौधरी


सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। विधायक निर्मल चौधरी ने बुधवार को गन्नौर में कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी है, इसलिए परिवार व देश के विकास के लिए महिलाओं का स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होना जरूरी है। केन्द्र व प्रदेश सरकारें महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही हैं, जिनका लाभ लेकर आज देश की बहनें हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गन्नौर स्थित बीडीईओ कार्यालय में खंड स्तरीय लखपति दीदी महा सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने वर्चुवल माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुना। विधायक चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस साल के बजट में दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए आसान किश्तों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि हमारी महिलाएं स्व-रोजगार स्थापित कर दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे सकें। बजट में ड्रोन संचालन और रखरखाव में 500 महिला स्वयं सहायता समूहों की पांच हजार बहनों को ड्रोन दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

महिलाओं को सामान बेचने के लिए शहरों में दुकानें दी जाएंगी। स्वयं सहायता समूहों के लिए करनाल में सांझा बाजार की शुरूआत की है। इस अवसर परर एसडीएम निर्मल नागर, नगर पालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी, तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, भाजपा नेता निशांत छोक्कर, रामकुमार धनखड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story