जींद : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म
जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। जींद जिले के उचाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा दे युवक अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त युवती ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है। महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उचाना खुर्द के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उचाना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी घर से लापता हो गई। उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में सामने आया कि उचाना खुर्द गांव का मोनू उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।
पुलिस ने युवती को बरामद किया तो पता चला कि मोनू ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसकी मर्जी के खिलाफ उसका रेप किया गया। उसके जान से मारने की धमकी दी गई। महिला थाना पुलिस ने बुधवार को पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मोनू के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।