हिसार : पेयजल संकट से गुस्साई महिलाओं ने बुस्टिंग स्टेशन को ताला जड़ा

हिसार : पेयजल संकट से गुस्साई महिलाओं ने बुस्टिंग स्टेशन को ताला जड़ा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पेयजल संकट से गुस्साई महिलाओं ने बुस्टिंग स्टेशन को ताला जड़ा


अधिकारियों व सरपंच पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। पिछले काफी समय से गांव में चल रही पेयजल किल्लत व संबंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने के विरोध में बरवाला क्षेत्र के सुलखनी गांव में महिलाओं ने जलघर को ताला जड़ दिया। महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गांव के बुस्टिंग स्टेशन पर शुक्रवार को ताला जड़कर विरोध जता रही महिलाओं ने बताया कि पिछले ढाई महीने से उनके मोहल्ले में पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है। जो पानी आ भी रहा है, वह बेहद ही दूषित है, जिस कारण गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरपंच भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा और उन्हें बोला कि कहीं भी शिकायत कर लो, जो करना है करो मुझे नहीं पता।

गांव की महिलाओं ने तालाबंदी के बाद बताया कि गांव के सरपंच को भी इस बारे में हमने बताया था लेकिन सरपंच उल्टा जवाब दे रहे हैं। महिलाओं का आरोप है कि पेयजल संकट उत्पन्न होने से वह दूर-दराज से पानी ढोने पर विवश है। महिलाओं ने यह भी बताया कि गर्मी के इस मौसम में वह काम करें या पानी को ढोये।

जल घर में पहुंची महिलाओं ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि पेयजल की तंगी बारे दो महीने से विभाग के एसडीओ व सरपंच को बता दिया गया था हमारी कोई नहीं सुन रहा है। गांव के रोशन लाल चित्रा ने बताया कि उन्होंने 11 मार्च को जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को शिकायत देकर गांव की समस्या से अवगत कराया था लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस संबंध में पेयजल आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मित्तल ने कहा कि महिलाओं की समस्या उनके ध्यान में आ चुकी है। उन्होंने कहा की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story