हिसार : एनसीसी ने किया नारी साक्षरता अभियान का आयोजन

हिसार : एनसीसी ने किया नारी साक्षरता अभियान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एनसीसी ने किया नारी साक्षरता अभियान का आयोजन


हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी की ओर से मंगलवार को गांव शाहपुर में नारी साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत थर्ड हरियाणा एनसीसी बटालियन के तहत आने वाले फतेहचंद कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने नाटक प्रस्तुत करके लड़कियों को बराबरी का अधिकार दिलवाने व शिक्षित करने का महत्व बताते हुए कहा कि एक लड़की को शिक्षित करना पूरे परिवार को शिक्षित करने के बराबर है।

बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अगर नारी की शिक्षा को नजरअंदाज किया जाए तो देश के भविष्य के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। सभी अपनी बच्चियों को बराबर शिक्षा का अधिकार दें, उन्हें शिक्षित करें व पूरे समाज को अग्रसर करने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story