फरीदाबाद : लिव इन में रह रहे सरकारी डाक्टर को निलंबित करने के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : लिव इन में रह रहे सरकारी डाक्टर को निलंबित करने के आदेश


हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने आवेदन पर की कार्रवाई

फरीदाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे सरकारी डॉक्टर को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सस्पेंड करने के आदेश दिए। बुधवार को डॉक्टर की पत्नी फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन के पास शिकायत लेकर पहुंची थीं। पलवल के सिविल अस्पताल में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. गगन खटाना की पत्नी ने आरोप लगाया, पति मुझे भी उसी महिला के साथ रहने को कह रहा है। शिकायत सुनने के बाद रेणु भाटिया सरकारी डॉक्टर पर भडक़ गईं। उन्होंने कहा, पत्नी छोड़ी, लिव इन में रहे, बच्चे किए, ऐसे आए बड़े रईस, इसे सस्पेंड करने के ऑर्डर दो, चलिए। दरअसल, रेणु भाटिया ने बुधवार को फरीदाबाद लघु सचिवालय में महिलाओं से संबधित मामलों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा मामलों को सुना और पुलिस अधिकारियों से मामलों की रिपोर्ट तलब की। भाटिया ने कई मामलों का मौके पर भी निपटारा किया। इस दौरान डॉक्टर की पत्नी की शिकायत पर भी सुनवाई हुई। महिला ने बताया कि साल 2016 में मेरी शादी डॉ. खटाना के साथ हुई थी। शादी से पहले ही गगन का अफेयर एक लडक़ी के साथ चल रहा था। 2016 में शादी के बाद गगन ने मेरे पहले बच्चे का अबॉर्शन करा दिया। पति बिना तलाक के किसी दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गया। जनवरी में मैंने महिला आयोग को शिकायत दी थी। दूसरी महिला से पति को एक बच्चा भी है। पति मुझे उस महिला के साथ रहने के लए मजबूर करता है और मुझे मारने की धमकी देता है। डॉक्टर की पत्नी ने रेणु भाटिया को अपने फोन में एक फोटो भी दिखाई, जिसमें उसका पति दूसरी महिला के साथ दिख रहा था। जब रेणु भाटिया ने डॉक्टर से सवाल किया, तो उसने कहा कि मेरी आईडी हैक हो चुकी है। पत्नी ने बताया कि इन्होंने बच्चे की भी फोटो आईडी पर डाली हुई है। उसके जन्म के बाद इन्होंने कुआं पूजन भी किया है। इसके बाद रेणु भाटिया ने कहा कि मैंने इनकी दूसरी पत्नी से बात की है। रेणु भाटिया ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। आयोग में सबसे ज्यादा केस लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े हुए आ रहे हैं। युवा इसमें अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। शादीशुदा लोग पत्नी होते हुए भी दूसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हमारे समाज के लिए यह कोई शुभ संकेत नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story