हिसार: ऑनलाइन राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में महिलाओं ने जीते पुरस्कार
देश के 18 राज्यों से 113 महिला कलाकारों ने की थी प्रतिभागिता
हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में सुरभि आर्ट सोसायटी की ओर से समाज में जागृति फैलाने एवं समाज को मार्गदर्शन देने वाली महिलाओं की क्षमता को प्रदर्शित करने वाले विषय ‘नारी शक्ति’ पर चित्रकला, शिल्प कला, पोस्टर, फोटोग्राफी व इंस्टॉलेशन की प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 18 राज्यों की 113 महिला कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां भेजी।
आर्ट सोसायटी के प्रधान डॉ. राजेश जांगड़ा ने शुक्रवार को बताया कि सभी कलाकृतियों को कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा निर्णय के लिए भेजा गया। इनमें मंजू भाटिया जयपुर, अर्पिता दास पश्चिम बंगाल, संतोष पुरोहित जयपुर, मीना जैन राजस्थान, डॉ. अनीषा वर्जेश केरल, भावना सक्सेना जयपुर, गायत्री वर्मा हिसार हरियाणा, सावित्री शर्मा जयपुर ने चित्रकला में उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में निहारिका ठाकुर हिसार, चेतन नरवाना जींद, गणेश चोपड़ा हिसार, कीर्ति पानीपत, गायत्री वर्मा हिसार की कला उत्कृष्ट रही और उन्होंने पुरस्कार जीता। इसी प्रकार शिल्प कला में पायल हिसार, महक गुप्ता आगरा उत्तर प्रदेश, ज्योति वर्मा हिसार ने श्रेष्ठ कलाकृति का पुरस्कार प्राप्त किया। इंस्टॉलेशन में सृष्टि धीमान हरियाणा व फोटोग्राफी में स्नेहा हिसार ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
सुरभि आर्ट सोसायटी की सचिव डॉ. कविता मोर ने बताया कि इन सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेजे गए हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. मनोज छाबड़ा हिसार, डॉक्टर कुमकुम श्रीवास्तव प्रोफेसर, ललित कला विभाग, राजकीय महिला महाविद्यालय इंदौर व डॉ. मोनिका गुप्ता, प्रोफेसर, ललित कला विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने निभाई। उल्लेखनीय है कि सुरभि आर्ट सोसायटी कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले कलाकारों को समय समय पर सम्मानित करती रहती हैं एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें अनेक अवसर प्रदान करती रहती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।