फरीदाबाद: प्रधानाचार्य से आभूषण व नगदी चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
आरोपित महिला के कब्जे से सोने की एक चैन और 80000 रूपए नकद किया बरामद
फरीदाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम शारदा है जो पलवल के असावटी गांव की रहने वाली है।
27 जनवरी को ओल्ड फरीदाबाद थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता महिला जो एक स्कूल की प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे छुट्टी के बाद स्कूल से ई रिक्शा लेकर अपने घर के लिए रवाना हुई जिसमें एक महिला और बच्चा पहले से बैठा हुआ था और वह रास्ते में उतर गई। प्रधानाचार्य जब अपने घर पहुंची और उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें से 69000 रुपए नगद, सोने की 1 चेन, अंगूठी, लॉकेट व कुछ जरूरी कागजात गायब मिले।
उन्होंने थाने में अपनी शिकायत दी जिसके आधार पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को सेक्टर 19 मार्केट में सोने की चेन बेचने की फिराक में घूम रही महिला को काबू कर लिया। आरोपित महिला ने बताया कि जब प्रधानाचार्य अपना मोबाइल देख रही थी तो उसने चुपके से उनके बैग से छोटा पर्स निकाल लिया जिसमें यह सारा सामान था। उसने बताया कि उसने सोने की अंगूठी और लॉकेट 25000 में बेच दिए और वह चेन को बेचने के लिए सेक्टर-19 आई थी, जहां पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
महिला के कब्जे से पुलिस द्वारा सोने की चेन तथा 80000 नकद बरामद किए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला दिल्ली में जेब काटने के जुर्म में दो बार जेल जा चुकी है और उसने जेल से बाहर आने के पश्चात फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।