दवा लेने आई महिला बेटे के साथ लापता

दवा लेने आई महिला बेटे के साथ लापता
WhatsApp Channel Join Now
दवा लेने आई महिला बेटे के साथ लापता


फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। गांव थेड़ी से नगर में दवाई लेने आई एक महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ लापता हो गई है। पति ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अन्य मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस को एक युवक ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई है।

गांव थेड़ी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ दवाई लेने फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में आई थी। दवा लेने के बाद उसकी पत्नी ने शाम को बड़े लड़के को पुराने शहरी बस अड्डे से बहबलपुर जाने वाली बस में बिठा दिया और उसे अपने मायके जाने की बात बताई। युवक ने बताया कि तीन साल के लड़के के साथ उसकी पत्नी न तो मायके पहुंची और न ही वापस घर लौटी है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया मां-बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

एक अन्य मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने हिजरावां खुर्द निवासी एक युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी के लापता होने के बारे में केस दर्ज किया है। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी सिरसा रोड स्थित पाइप फैक्ट्री में काम करती थी। गत दिवस वह काम के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story