कैथल: दो बच्चों की मां को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाला

कैथल: दो बच्चों की मां को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाला
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दो बच्चों की मां को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाला


पति पर दूसरी महिलाओं से संबंध के भी आरोप

कैथल, 23 जून (हि.स. )। कैथल में महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकलने पर रविवार को पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर और नंनद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने एसपी को दी शिकायत में अपने पति पर दूसरे महिलाओं के साथ संबंध रखने के भी आरोप लगाए हैं।

शहर थाना में दी गई शिकायत में जींद की एक कस्बा निवासी महिला ने बताया कि इस समय कैथल की एक कॉलोनी में रह रही है। उसकी शादी 10 नवंबर 2014 को टोहाना के एक मैरिज पैलेस में औंकार के साथ हुई थी। उस दिन उसके भाई राहुल उर्फ बिटटू की भी शादी हुई थी। उसके पिता की मृत्यु काफी साल पहले हो चुकी थी, इसलिए उसकी शादी माता ने की थी। शादी में माता ने लगभग छह लाख रुपये खर्च आरोपियों की मांग के अनुसार दहेज का सारा सामान दियाउसका पति सिविल इंजिनियर के पद पर पटना में कार्यरत है। मेरे पति की लगभग 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन लेता है। शादी के बाद ही उसे परेशान किया जाने लगा।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति के दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध है। पति शराब पीने का आदी है। वो शराब पीकर मुझे शारीरिक व मानसिक तौर से प्रताड़ित करता है। उसके पास एक बेटा व एक बेटी भी है। दोनों के जन्म के बाद माता ने काफी सामान छूछक में दिया। उसके बावजूद आरोपी संतुष्ट न हुए। वे स्विफ्ट गाड़ी की मांग पर अड़े रहे व परेशान किया। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

फिर मुझे 28 मार्च को सास, ससुर व ननद ने मुझे मारपीट कर धक्के मारकर बच्चों सहित यह कहकर घर से निकाल दिए व बारर बार मांगने पर भी मेरे जेवर व स्त्रीधन मुझे वापिस नहीं दिया। इस मामले के जांच अधिकारी जयभगवान ने बताया कि एसपी कार्यालय में महिला थाना की जांच के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर पति औंकार सिंह, ससुर रामपाल, सास रामदेई और नंनद सुनीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story