यमुनानगर: खालसा कॉलेज बना सॉफ्टबॉल महिला चैंपियन
-कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में आयोजित हुई इंटर-कॉलेज सॉफ्टबॉल महिला चैंपियन
यमुनानगर, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर-कॉलेज सॉफ्टबॉल महिला टूर्नामेंट में अपनी जीत का जश्न मनाया। कॉलेज की टीम ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रथम पुरस्कार जीता।
गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने शुक्रवार को कहा कि यह जीत हमारे छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. बोधराज, प्रमुख डॉ. रणजीत सिंह ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना की और उनकी सफलता का श्रेय कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन को दिया।
विजेता टीम के कोच प्रो. कवलप्रीत सिंह ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय टीम वर्क और खेल कौशल का प्रदर्शन कर ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पूंडरी, और आर.के.एस.डी. कॉलेज कैथल की टीमों को हराया। उनके सम्मान के दौरान डॉ. कमलप्रीत कौर, डॉ. संजय विज, प्रो अरुण, प्रो शिव और डॉ. अमरजीत सिंह समेत कोच सुरजीत सिंह ने विजेता टीम को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने टीम को हार्दिक बधाई दी और प्रतिभा को निखारने और खेलों में उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।