फतेहाबाद: महिला की आंखों में मिर्च फेंककर बालियां छीनी

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: महिला की आंखों में मिर्च फेंककर बालियां छीनी


फतेहाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। गांव भूथनकलां में बाइक सवार दो लोगों द्वारा एक महिला की आंखों में मिर्च फेंककर उसके कान से सोने की बाली छीन फरार होने का समाचार है। इस बारे में पीडित महिला ने बुधवार को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में ढाणी काली कांकरा, गांव भूथनकलां निवासी महिला सुमित्रा ने कहा है कि 13 फरवरी की शाम को वह लकड़ी लेने के लिए धर्मपाल के घर के पास गई थी। उसके साथ गांव की संतरो नामक महिला भी थी। रास्ते में मेन रोड पर एक मोटरसाइकिल पर एक आदमी और महिला बैठी थी।

उक्त महिला पहले संतरो के पास गई और पूछा कि आज मंगलवार है, उन्हें पीर बाबा जाना है। इस पर संतरो ने कहा कि बाजीगर मोहल्ले में जाकर पूछ लो। इसके बाद महिला ने उसे अपनी तरफ बुलाया। जब वह उसके पास गई तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला ने उसकी आंखों में मिर्ची फेंक दी और उससे कान की बाली छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story