टोहाना में भाखड़ा नहर से महिला का शव बरामद

फतेहाबाद, 26 मई (हि.स.)। टोहाना से गुजरने वाली भाखड़ा नहर में वीरवार देर शाम को एक महिला का गली-सड़ी हालत में शव बरामद हुआ है। लोगों ने जब नहर में शव को देखा तो इस बारे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला। महिला के गले व पैर में जंजीरों से पत्थर बंधे हुए थे, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया है।
शव गली-सड़ी हालत में होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि शव को कई दिन पहले नहर में फेंका गया है और वह पंजाब क्षेत्र से बहकर टोहाना आया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में मृत महिला के हाथ में एक कड़ा मिला है, जिस पर इंसां लिखा हुआ है, जिससे महिला के डेरा श्रद्धालु होने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस अब रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।