फतेहाबाद: रतिया में महिला की हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला शव

फतेहाबाद: रतिया में महिला की हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला शव
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रतिया में महिला की हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला शव


फतेहाबाद: रतिया में महिला की हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला शव


फतेहाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को जिले के रतिया क्षेत्र के गांव शेरगढ़ ढाणी में सोमवार सुबह एक महिला की बड़ी बर्बरता से हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव खून से लथपथ हालत में घर के बाहर पड़ा मिला है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बाद में एफएसएल और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और बाद में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पंजाब के बुढलाडा निवासी मक्खन सिंह ने बताया कि उसकी बहन रानी देवी की शादी करीब 22 साल पहले गांव शेरगढ़ ढाणी निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बीकर सिंह के साथ हुई थी। शाादी के बाद से बिक्रमजीत उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था। मक्खन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा 6 बजे उसके जीजा बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिकर सिंह ने उसे फोन करके बताया कि वह गुरुग्राम है और उसकी पत्नी रानी को किसी ने काटकर उनके घर के बाहर फेंक दिया है। मक्खन ने बताया कि सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ पंजाब से शेरगढ़ ढाणी के लिए निकल गया।

परिजनों के साथ घंटे बाद जैसे ही गांव शेरगढ़ पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन घर के बाहर लहूलुहान हालत में थी और उसका जीजा भी घर पर ही मौजूद था। मक्खन सिंह ने बताया कि घर पर बच्चे उल्टियां कर रहे थे, जिससे लग रहा था कि उन्हें भी कोई चीज खिलाई गई है। परिजनों ने बिक्रमजीत पर ही हत्या का संदेह प्रकट करते हुए बताया कि बिक्रमजीत पहले कह रहा था कि वह गुरुग्राम है और वे जैसे ही घंटे भर में गांव पहुंचे तो वह मौके पर मौजूद था। इतनी जल्दी वह गुरुग्राम से कैसे आया। मृतका की तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story