कैथल: तीन से लापता महिला का शव तालाब से मिला, परिजनाें ने लगाया हत्या का आराेप

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: तीन से लापता महिला का शव तालाब से मिला, परिजनाें ने लगाया हत्या का आराेप


कैथल: तीन से लापता महिला का शव तालाब से मिला, परिजनाें ने लगाया हत्या का आराेप


कैथल, 14 जुलाई (हि.स.)। कैथल के गांव काकौत में तीन दिन से लापता महिला का शव तालाब से मिला है। महिला की पहचान गांव काकौत निवासी चंद्रकांता के रूप में की गई है। ससुराल वालों ने महिला के पति और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के भाई पवन ने अपने बहनोई और भांजे पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है।

कैथल के सरकारी अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतका चंद्रकांता के भाई पवन ने बताया कि उसकी बहन तीन दिन से लापता थी। उसकी शादी 25 वर्ष पहले काकौत के रहने वाले सतीश के साथ हुई थी। वह तीन दिन से लापता थी। उसका बहनोई और भांजा मोहित उन्हें यह बता रहे थे कि वह घर से कचरा डालने के लिए बाहर गई थी और उसके बाद वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर पर जब गांव जाकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव की एक महिला ने उसे किसी के साथ साइकिल पर बैठ कर जाते हुए देखा था। उसी रात उसका भांजा मोहित भी कैथल में उनके घर आकर ही रहा।

रविवार को उसकी बहन चंद्रकांता का शव गांव में तालाब के किनारे पड़ा मिला और पास में ही उसके कचरा गिरने के लिए तसला रखा हुआ था। तितरम थाना की प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि मृत्यु का के मायके वालों की ससुराल पक्ष के लोगों ने संतुष्टि करवा दी है कि चंद्रकांता की मौत डूबने के कारण ही हुई है और जो इल्जाम वह लगा रहे थे।‌वह उन्होंने वापस ले लिए हैं। ‌पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story