हिसार : मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

हिसार : मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत


हिसार, 27 मई (हि.स.)। सोमवार को निकटवर्ती कस्बा अग्रोहा के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया जा रहा है कि अग्रोहा के आदमपुर रोड निवासी फिलादेवी पत्नी सतपाल ढाका हर रोज की तरह सोमवार सुबह करीब पांच बजे अपने घर से मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। जब वह अग्रोहा के खंड कार्यालय के सामने पहुंची तो एक अज्ञात वाहन फिला देवी को टक्कर मार फरार हो गया। इसी दौरान आने जाने वाले लोगों ने देखा कि एक महिला सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ी है, जिसकी फोटो लेकर लोगों ने अपने ग्रुप में भेजी तब जाकर महिला के घरवालों को पता लगा और एंबुलेंस का प्रबंध कर उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा पुलिस ने अग्रोहा मेडिकल जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल मोर्चरी में रखवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story