कैथल: महिला से 77 हजार रुपए की ठगी, पापा का नाम लेकर ऑनलाइन करवाए ट्रांसफर
कैथल,3 जून (हि.स.)। अज्ञात साइबर ठगने एक महिला को 3 हजार रुपए का लालच देकर गूगल पे के जरिए उसके 77 हजार रुपए ठग लिए। मामले में साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना में दी गई शिकायत में करोड़ा निवासी महिला किरण ने बताया कि उसका पूंडरी स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। 20 जुलाई 2023 करे उसके खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले अज्ञात ने कहा कि उसने उनके पापा केवल चंद के तीन हजार रुपए देने है। वह आपके खाता में तीन हजार रुपए भेज रहा है। इस पर उसने जवाब में कहा कि आप भेज दो। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर 30 हजार रुपए क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज आया। ये मैसेज देखकर उसने सोचा के उसके खाता में 30 हजार रुपए जमा हो गए हैं।
फिर ठग ने फोन कर कहा कि गलती से आपके खाता में 30 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। वह उसे 27 हजार रुपए वापस कर देवे। उसका एक जानकार अस्पताल में दाखिल है। उसने गुमराह करके इसी तरह गुगल पे के माध्यम से करीब 77 हजार रुपए धोखाधड़ी से डलवा लिए। इसलिएअज्ञात ठग की तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साइबर थाना के जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर ठगी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।