सोनीपत: महिला पर दरांती से हमला कर किया घायल
सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना में एक महिला पर दरांती
से हमला किया गया और उसके जेठ ने कथित रूप से गंदे इशारे भी किए। महिला ने पुलिस में
शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अस्पताल में इलाज करा रही थी, तो वहां कुछ लोगों ने उसकी
गर्दन दबोच ली। महिला का आरोप है कि पुलिस का एक अधिकारी हमलावरों का साथ दे रहा है।
पीड़िता डीसीपी के पास पहुंची और अपनी दर्द को सुनाया। डीसीपी ने महिला को इलाज के लिए
खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार की सुबह जब
वह खेतों से आने लग रही थी, तब उसके जेठ सुभाष और उसकी पत्नी ने उसे गंदी गालियां दीं
और सुभाष ने गंदे इशारे किए। सुभाष और उसकी पत्नी ने बाइक पर भागने की कोशिश की, लेकिन
महिला ने उनका पीछा किया। शराब के ठेके के पास सुभाष ने बाइक रोकी और उसकी पत्नी ने
दरांती से महिला पर हमला किया। इसके बाद सुभाष ने भी दरांती से हमला किया, जिससे महिला
के हाथ पर चोट आई।
महिला ने पुलिस को सूचित करने के लिए डायल 112 पर कॉल
किया और इलाज के लिए गोहाना अस्पताल गई। अस्पताल में इलाज के दौरान भी उसे धमकाया गया
और उसकी गर्दन दबोचने की कोशिश की गई, लेकिन नर्स और अन्य व्यक्तियों ने उसे बचा लिया।
इसके बाद महिला डीसीपी के कार्यालय गई और पूरी घटना की जानकारी दी। बरौदा थाने की जांच अधिकारी प्रमिला ने बताया कि महिला
की मेडिको लीगल रिपोर्ट में दो चोटों का उल्लेख किया गया है और पुलिस ने विभिन्न धाराओं
के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।