कैथल: प्रेमी की हत्या में महिला गिरफ्तार, करंट से मौत की कही बात

कैथल: प्रेमी की हत्या में महिला गिरफ्तार, करंट से मौत की कही बात
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: प्रेमी की हत्या में महिला गिरफ्तार, करंट से मौत की कही बात


बोली: कहासुनी में धक्का देने पर बिजली की तार से टकराया था उसका प्रेमी

गिरफ्तार महिला ने अवैध संबंधों की बात स्वीकार की

कैथल,15 जून (हि.स. )। गुहला के गांव बलबेड़ा में पुलिस ने प्रेमी की हत्या में शनिवार को उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। शनिवार को थाना चीका एसएचओ इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई संदीप की टीम ने मृतक के पड़ोस में रहने वाली आरोपी बलबेड़ा निवासी कविता को चीका से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में कविता ने कबूल किया कि उसके मृतक जगरूप के साथ अवैध संबंध थे। घटना की रात 12 जून को जगरूप उसके घर आया था। उनके बीच रात के समय उनके घर आने की बात को लेकर कहा सुना हो गई। उसने जगरूप को धका दे दिया। इसके बाद जगरूप घर के दरवाजे के बाहर नंगी तार को टच कर गया और जमीन पर गिर गया। बाद में उसने उसे पानी पिलाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद उसने उसकी लाश को घसीट कर गली में डाल दिया। मृतक जगरूप के भाई गुलाब ने 12 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबह 4:00 बजे जब उसने उठकर देखा तो उसके भाई की लाश उसके घर से 10-12 फीट दूर गली में पड़ी थी। जिस पर घसीट करने के निशान थे। उसने कविता के खिलाफ उसके भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story