यमुनानगर: दो दिन में ही पलटे सरपंच, पहले कांग्रेस तो अब दिया भाजपा को समर्थन

यमुनानगर: दो दिन में ही पलटे सरपंच, पहले कांग्रेस तो अब दिया भाजपा को समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: दो दिन में ही पलटे सरपंच, पहले कांग्रेस तो अब दिया भाजपा को समर्थन


यमुनानगर, 18 मई (हि.स.)। सढौरा खंड के 43 में से 27 सरपंचों ने दो दिन पहले ही बैठक करके कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन शनिवार को जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद्र ठसका के नेतृत्व में बैठक हुई। खंड के 43 में से 36 सरपंचों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया को समर्थन देने की घोषणा की।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह लहाड़पुर ने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर प्रगति की राह पर है और विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व कुछ सरपंच गुमराह होकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान कर बैठे थे। मगर अब वे सरपंच भी कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा के समर्थन में आ गए है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद इलाके में रिकार्ड विकास कार्य करवा रहे है, साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह भी इलाके के विकास में जी जान से जुटे है।

जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद ठसका ने कहा कि इलाके के लगभग सभी सरपंच, पंच व पंचायत के अन्य प्रतिनिधि पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़े है। बैठक में तय किया गया है की इलाके के प्रत्येक बूथ पर एक-एक वोट भाजपा को डलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाकी के सरपंच भी बीजेपी को ही समर्थन देंगे। नया गांव के कुर्बान अली ने कहा की उनके मुस्लिम समुदाय की एक-एक वोट भाजपा उम्मीदवार को पड़नी तय है। पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस इलाके में कई विकास कार्य किए है। केंद्र में सरकार बनने पर और अधिक तेजी से विकास करवाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story