हिसार: बैंक खाते से धोखाधड़ी से कोई निकाल ले रुपये तो 1930 पर दर्ज करवाएं शिकायत
समय पर शिकायत दर्ज करवाने पर वापस मिल सकते निकाले गए पैसे
हिसार, 3 जून (हि.स.)। हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने सोमवार को जनता को साइबर क्राइम के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई साइबर अपराधी धोखाधड़ी करके किसी नागरिक के खाते से रुपये निकाल लें तो वे तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा रहा है। आमजन भी पैसों का लेनदेन हो या फिर कोई फीस या बिल का भुगतान आनलाइन करते हैं। ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही साइबर ठगी व धोखाधड़ी के मामलों में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साइबर ठगों द्वारा आम आदमी को विभिन्न प्रकार झांसों में लेकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बैंक से निकाले गए रुपयों में आपकी गलती नहीं है और आपके अकाउंट से किसी ने धोखाधड़ी करते हुए रुपए निकाले हैं तो आप तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करते है तो आपके खाते से निकाला गया रुपया वापस मिल जाता है। उन्होंने बताया कि अगर आपने बैंक खाते से रुपए नहीं निकाले हैं या फिर गलती से भी ट्रांसफर नहीं किए है और आपके पास बैंक से रुपए कटने का मैसेज आया है तो सबसे पहले आप अपने बैंक को इस मामले की सूचना दें। समय रहते अगर बैंक को सूचना मिल जाएगी तो साइबर ठगों द्वारा की गई ट्रांजेक्शन को रोका जा सकता है। अगर आपकी कोई गलती नहीं है तो रुपये आपके खाते में वापस आ जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।