हिसार : गुजवि के दो विद्यार्थी 'सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड' में चयनित

हिसार : गुजवि के दो विद्यार्थी 'सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड' में चयनित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुजवि के दो विद्यार्थी 'सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड' में चयनित


हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड’ के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एचआर मैनेजर अर्चना भट्ट ने कहा कि सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड फ्रांस आधारित एक वैश्विक कृषि-खाद्य कंपनी है, जो जौ और गेहूं में विशेषज्ञता रखती है। इसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक माल्टिंग है, जहां यह जौ को माल्ट में संसाधित करती है। यह समूह माल्टिंग, आटा मिलिंग, अनाज व्यापार और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती है। टेलीफोनिक प्री-प्लेसमेंट वार्ता व तकनीकी साक्षात्कार व एचआर राउंड के आधार पर में विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मलिक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए सॉफलेट माल्ट अलवर प्राइवेट लिमिटेड की एचआर मैनेजर अर्चना भट्ट आभार जताया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार व ट्रेनिंग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर डॉ. अनिता खटक का भी आभार व्यक्त किया है। इस ड्राइव में फूड टेक्नोलॉजी विभाग के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी 2024 पासिंग आउट बैच के बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के इंद्रदेव व शिवम हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के शिवम ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story