सोनीपत: चैंपियनशिप महिला वर्ग में कोमल, सुमन, कृष्णा, काजल सम्मानित
-पॉवर लिफ़्टिंग स्वस्थ रखता है, आत्मरक्षा का विश्वास पैदा करता है: पूर्व मंत्री कविता जैन
सोनीपत, 27 अप्रैल (हि.स.)। मेटल हेल्थ क्लब सोनीपत द्वारा भगवान महावीर इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग, फाजिलपुर के आडिटोरियम में शनिवार को 26 अप्रैल से तीन दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने किया है। इसमें 750 प्रतिभागी लड़के लडकियां खिलाड़ी।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि पॉवर लिफ़्टिंग हमें स्वस्थ रखता है, आत्मरक्षा का विश्वास पैदा करता है, खेल को कैरियर के रूप में चुना जाये, यह युवाओं का भविष्य भी बनाता है। कामयाबी तभी मिलेगी जब हम अनुशासन, हार न मानने के मन से खेल का प्रशिक्षण लें। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स केटेगरी में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों पुरस्कार दिए गए हैं ताकि उत्साह वर्धन हो।
चैंपियनशिप में महिलाओं में 47 किलो भार वर्ग में कोमल, 57 किलो भार वर्ग में सुमन, 63 किलो भार वर्ग में कृष्णा, 69 किलो भार वर्ग में काजल प्रथम स्थान पर रही। सोनीपत पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सरदाना ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश सरकार के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा पॉवर लिफ़्टिंग के महासचिव गोपाल कृष्ण, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक अंतिल, कोच राजू शर्मा, झज्झर से ज़िला सचिव राजेश, गुरुग्राम ज़िला सचिव नरेश, नेशनल चैंपियन गौरव आदि खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।