सोनीपत: महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने लहराया परचम 

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने लहराया परचम 


-सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुआ खेलकूद

महोत्सव

सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। महिला

एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को सुभाष स्टेडियम में सोनीपत ग्रामीण-1 खण्ड की

महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसडीएम

अमित कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में की। परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी ने विशिष्ट

अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं

ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

म्युजिकल

चेयर में गांव माछरी की कुसुम प्रथम, माछरी की चमेली ने द्वितीय, और गांव बागड़ की

रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। डिस्कस

थ्रो में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में जाहरी गांव

की सुरेश ने प्रथम स्थान, हुल्लाहेड़ी की सुनीता ने द्वितीय स्थान और माछरी की अमलेश

ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में जाहरी की कविता ने प्रथम, तिहाड़ कलां

की रश्मी द्वितीय, और जुआं की पूजा तृतीय रही। 300 मीटर दौड़ (18-30 आयु वर्ग) में

मोहाना की तन्नु ने प्रथम, बड़वासनी की अंजु द्वितीय, और जुआं की सिवानी तृतीय रही।

400 मीटर दौड़ में जुआं की मेघा ने प्रथम, जुआं की प्रियंका द्वितीय, और शहजादपुर की

सपना तृतीय स्थान पर रही। बड़वासनी की मंजू 05 किलोमीटर साइकिल रेस में प्रथम रही,

किलोहडद की सुरक्षा द्वितीय, और रोलद की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन

में प्रतिभागियों ने अद्वितीय जोश और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, जिसे मुख्यातिथि और अतिथियों

ने सराहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story