हिसार: रोडवेज कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास घेराव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे: राजकुमार चौहान
कर्मचारी 10 दिसम्बर को करेंगे घेराव, अनेक मांगे व समस्याएं लंबित
हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दावा किया है कि रोडवेज कर्मचारियों द्वारा 10 दिसम्बर को किए जाने वाले मुख्यमंत्री आवास के घेराव में रोडवेज कर्मचारी बढ़—चढ़कर भाग लेंगे। संगठन ने कहा कि अनेक मांगे व समस्याएं लंबे समय से लंबित रहने तथा सहमत हुई मांगों को लागू न किए जाने से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है।
इस संबंध में यूनियन कार्यालय में बैठक शुक्रवार को राज्य प्रधान शिवकुमार श्योराण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यूनियन के राज्य उप प्रधान एवं हिसार डिपो प्रधान राजकुमार चौहान के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद राज्य उप प्रधान राजकुमार चौहान ने कहा कि संगठन ने 10 दिसम्बर के मुख्यमंत्री आवास के घेराव व 28 दिसम्बर की एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गंभीर नहीं है। रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि बार बार सांझा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से मिल चुका है। इसके बावजूद भी अभी तक मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया है, इसलिए सरकार के इस रवैए के खिलाफ अब कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे।कर्मचारियों की मांगों का जिक्र करते हुए राजकुमार चौहान ने कहा कि परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 रुपए करने, अर्जित अवकाश में कटौती का पत्र वापस लेकर पहले की तरह अवकाश लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली, जोखिम भत्ता देने पर सरकार बिलकुल गंभीर नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।