सोनीपत: जनता के समर्थन से विकास की नई इबारत लिखेंगे : देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता के समर्थन से विकास की नई इबारत लिखेंगे : देवेंद्र कादियान


सोनीपत: जनता के समर्थन से विकास की नई इबारत लिखेंगे : देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा है कि वे राजनीति

को समाजसेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं। उनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास और रोजगार

के अवसर बढ़ाना है। जनता से अपील की कि वे चुनाव में उनका समर्थन करें ताकि विकास की

नई इबारत लिखें।

यह बातें उन्होंने बुधवार को उमेदगढ़ और घसौली गांवों में

आयोजित जनसभा में कही। बैठक में ग्रामीणों ने पगड़ी और फूलमालाओं से कादियान का शानदार

स्वागत किया। महिलाओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और लोगों ने समर्थन देने

का भरोसा दिलाया। कादियान ने कहा कि वे सभी जातियों के सांझे उम्मीदवार के रूप में

हैं। जनता का अपार प्यार समर्थन क्षेत्र में परिवर्तन का संकेत है।

कादियान ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में उन्होंने विभिन्न माध्यमों

से हर वर्ग के लिए काम किया है। उनकी संस्था देवा एकेडमी ने आर्थिक रूप से कमजोर और

बीपीएल परिवार की बेटियों को मुफ्त कोचिंग दी है। जीटी रोड से रेलवे स्टेशन तक मुफ्त

ई-रिक्शा सेवा चलाई जा रही है। गन्नौर में 10 मुफ्त एंबुलेंस सेवाएं एक कॉल पर मरीजों

को अस्पताल पहुंचाती हैं। खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मानित

करते हैं। इन कार्यों को और गति दी जाएगी और इस बार का चुनाव परिवर्तन का चुनाव होगा।

टिंकू सरपंच, प्रेम सिंह सैनी, मनोज कौशिक, अनुज त्यागी, राहुल पठान, याशीन, अयूब पूर्व

सरपंच, राजेंद्र पूर्व सरपंच, मास्टर नरेश, डॉ. मनोज, मेघनाथ, राम अवतार प्रधान, सुनील

आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story