हिसार के गुजवि का उजबेकिस्तान के साथ हुआ एमओयू:बिश्नोई
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। यहां के गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान व भागीदारी और मजबूत की है। विश्वविद्यालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी, उजबेकिस्तान के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों संस्थान राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे।
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए इस एमओयू पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने हस्ताक्षर किए जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी, उजबेकिस्तान की ओर से संस्थान के लेबोरेटरी ऑफ मेडिसिनल प्लांटस जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. अबदुजलील नेरीमानोव ने हस्ताक्षर किए।
विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर तथा डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी, उजबेकिस्तान के लेबोरेटरी ऑफ मेडिसिनल प्लांटस जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी की हैड पीएचडी डिफलुजा जेबोरोवा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन इंटरनेशल अफेयर्स प्रो. अर्चना कपूर भी उपस्थित रही।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दोनों संस्थानों के लिए यह एमओयू उपयोगी होगा। दोनों संस्थान मिलकर फैकल्टी ट्रेनिंग तथा डवैल्पमेंट सेंटर स्थापित करेंगे तथा एक दूसरे की सांस्कृतिक विरासत भी सांझा की जाएगी। संस्थानों द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, यात्राएं तथा कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दोनों संस्थान विशेष रूप से प्लांट माइक्रोब इंट्रेक्शंस, सोयल साईंस एंड सोयल बायो केमिस्ट्री, बायोलॉजिकल कंट्रोल ऑफ प्लांट डिजीज, बायो केमिस्ट्री एंड इंडस्ट्रीयल बायोटेक्नोलॉजी, कंसल्ट फैकल्टी, डिपार्टमैंटस, पोटेंशियल म्युचुअल बेनिफिशियल रिसर्च एक्सप्लोर, अप्लाइड रिसर्च तथा कम्युनिटी बेस्ड रिसर्च, प्रोजेक्टस क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।