हिसर: प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल का इस्तीफा नामंजूर किया
पहले से ज्यादा सक्रिय होकर करेंगे पार्टी की मजबूती के लिए काम : विरेन्द्र नरवाल
हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने जिला युवा प्रधान विरेन्द्र नरवाल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संदेश में विरेन्द्र नरवाल को अपने पद पर बने रहने को कहा है।
विरेन्द्र नरवाल ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता व अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस्तीफे की प्रति भेजकर अवगत करवाया था। उन्होंने कहा कि निजी कारणों व व्यस्तता के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। इस्तीफा नामंजूर करते हुुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आप मेरे मित्र हैं और पार्टी के मजबूत स्तम्भ हैं। हम सबको मिलकर हरियाणा बदलना है, व्यक्तिगत कार्य आप बाद में भी कर सकते हैं, इस समय हम सबको मिलकर इन चुनावों में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है, इसलिए आपका इस्तीफा नामंजूर किया जाता है।
विरेन्द्र नरवाल ने बताया कि सुशील गुप्ता न केवल प्रदेश अध्यक्ष हैं बल्कि पार्टी के सम्मानित नेता है। ऐसे में उनके अनुरोध को दरकिनार न करते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है। वे पहले से और ज्यादा सक्रिय होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने पार्टी में इतना सम्मान देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।