हिसार : अब रक्तदान करके सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे एनएचएम कर्मचारी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अब रक्तदान करके सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे एनएचएम कर्मचारी


हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। रेगुलर करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। ये कर्मचारी बाजारों में रोष प्रदर्शन कर चुके हैं और सरकार के लिए भीख भी मांग चुके हैं। अब ये कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान करके सरकार तक बात पहुंचने का प्रयास करेंगे।

इसी बीच एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को 20वें दिन भी जारी रही। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य जगत बिसला ने बताया कि 20 दिन की हड़ताल के बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगें मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि हमें केन्द्र की परियोजना का कर्मचारी बताया जाता है जबकि हम हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग के ही कर्मचारी हैं और 25-26 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लगभग सभी सेवाएं एनएचएम कर्मचारियों के भरोसे ही चल रही है। इसके बावजूद भी सरकार हमें समान काम समान वेतन वाली पॉलिसी लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हम हड़ताल वापस लेने वाले नहीं है।

जिला प्रधान अनिल कुमार व मीडिया प्रभारी बलजीत नैन ने बताया कि 15 अगस्त को एनएचएम कर्मचारी रक्तदान करेंगे ताकि सरकार तक संदेश जा सके कि एनएचएम कर्मचारियों ने जिस तरह कोरोना जैसी महामारी में अपनी ड्यूटी पूरी तरह निभाई, उसी तरह हड़ताल के दौरान भी रक्तदान करके समाज व राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story