सोनीपत: अग्निवीर योजना बंद कर, सैनिकों का सम्मान करेंगे बहाल: सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत: अग्निवीर योजना बंद कर, सैनिकों का सम्मान करेंगे बहाल: सतपाल ब्रह्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अग्निवीर योजना बंद कर, सैनिकों का सम्मान करेंगे बहाल: सतपाल ब्रह्मचारी


सोनीपत, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र सोनीपत के कांग्रेसी उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने गांव फरमाना में गुरुवार को कहा कांग्रेस की सरकार आते ही अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। साथ ही सैनिकों का सम्मान बहाल किया जाएगा।

सतपाल ब्रह्मचारी ने खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनावी कार्यालय खोलने के अवसर पर कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र और कल्याणकारी योजनाएं जनहित में हैं। इसलिए इन्हें जन-जन तक पहुंचाना है। कांग्रेस जन इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। देश में कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां, किसानों को एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को एक लाख सालाना, दलित-पिछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिलेगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बुजुर्गों को 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। सैनिकों का सम्मान बहाल होगा। रसोई का खर्च कम करने के लिए 500 में गैस सिलेंडर और हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story