नारनौंद के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार, जल्द मिलेगी बाइपास की सौगात
दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद अनाज मंडी में किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नारनौंद हलके में 92 करोड रुपए की लागत से अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विकास की गति का पहिया और तेज घुमाया जाएगा और जल्द ही बाइपास की सौगात देकर कस्बे की दशा बदली जाएगी। वे मंगलवार को नारनौंद अनाज मंडी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस कार्यालय में शुक्रवार के दिन कार्यालय में जुलाना हलके से विधायक अमरजीत ढांडा को बैठने की ड्यूटी लगाते हुए जिलाध्यक्ष अमित बूरा बाकी दिन कार्यालय को संभाल कर लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में 15 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें और अलग-अलग बिल्डिंग बन चुकी है। विकास कार्यों के लिए 105 करोड़ रुपए के एस्टीमेट बन चुके हैं, जिन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। गांव डाटा में महिला कॉलेज की बिल्डिंग जल्द बननी शुरू होगी, जिसकी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। अगले साल जनवरी तक 70 हजार से एक लाख नौकरियों की भर्ती की जाएगी। बारिश के समय खेतों में जमा होने वाले पानी की निकासी का स्थाई समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं की वजह से है जब वह कार्य करेंगे तो हमारी और ज्यादा ताकत बढ़ेगी। चुनाव नजदीक है इसलिए सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का प्रचार करने का काम करें।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, हलका प्रधान ईश्वर सिंघवा, सुभाष बेरवाल, धर्मवीर सिहाग, अमरजीत मालिक, अनिल दुहन, कुलबीर ढिल्लू, संदीप काला, ओमप्रकाश खरबला, सेवापति, सजनी देवी, योगेश गौतम, एडवोकेट प्रदीप लोहान, रविंद्र सैनी, सरपंच बलजीत, रामकुमार भट्ट, सहदेव यादव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।