हिसार: विभागों की संयुक्त बैठक बुलाकर करेंगे पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान : डॉ. वैशाली शर्मा
सभी के सहयोग से करेंगे शहर की समस्याओं का समाधान
हिसार, 29 अगस्त (हि.स.)। निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा है कि शहर की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से समस्याओं का समाधान करने की प्राथमिकता रहेगी।
डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि समस्याओं का समाधान निकालते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी आमजन को नगर निगम की तरफ से कोई समस्या न आए। शहर की सफाई व्यवस्था बारे एक बैठक की गई है जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर कूड़ा एकत्रित होता है वहां की सफाई की जाए, जो लिगेसी वेस्ट है उसकी उसकी सफाई सही तरीके से हो और उसकी मॉनिटरिंग भी हो, इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। उन्होनेे कहा कि आने वाले समय में सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि अभी नई एजेंसी को डोर टू डोर कचरे कनेक्शन का कार्य दिया गया है। यह एजेंसी डॉट टू डोर कलेक्शन का कार्य अच्छी तरह करेगी यह सुनिश्चित किया जाएगा। लिगेसी वेस्ट के लिए उन्होंने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका उसका कार्य अच्छे तरीके से हो।
बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने बारे निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। शहर से पानी की निकासी बारे उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी विभागों की एक संयुक्त बैठक करके समस्या का समाधान किया जाएगा। कॉलोनी के पानी के निकासी को लेकर निगमायुक्त ने कहा कि नालों की सफाई करवाई जाएगी। अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्रेस के सवाल पर निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि जो आदेश जारी किए गए हैं जो नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हैं, वे फॉर्मल ड्रेस में आएं, इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह है कि जब उन्होंने ऑफिस का दौरा किया था। कुछ कर्मचारियों ने चप्पल पहन रखी थी, कानों में इयरफोन लगा रखा था, कुछ कर्मचारियों ने जींस पहन रखी थी। फॉर्मल ड्रेस पहनने के बाद ऑफिस में अधिकारियों व कर्मचारियों को पहचाना जा सकेगा और उनका जनता के साथ व्यवहार अच्छा होगा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।