हिसार: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से दोगुना हुआ कार्यकर्ताओं का उत्साह : विरेन्द्र नरवाल
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा को दिखाएंगे ताकत, बनेगी आप सरकार
हिसार, 15 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई की जीत हुई है।
अरविंद को जमानत मिलने का स्वागत करते हुए विरेन्द्र नरवाल ने रविवार को अदालत का आभार जताया और कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से घबराकर उन पर झूठा मुकदमा बनवाकर उन्हें जेल में डाला था। लंबे समय तक वे जेल में रहे और उनसे जुड़े मामलों की विभिन्न अदालतों में सुनवाई हुई तब कहीं जाकर दूध का दूध व पानी का पानी हुआ। अदालत के फैसले से साबित हो गया है केजरीवाल सच्चाई के रास्ते पर अटल रहे। हालांकि केन्द्र सरकार अदालती सुनवाई के दौरान भी अपनी एजेंसियों के माध्यम से उनकी जमानत में रोड़े अटकाती रही लेकिन केन्द्र को अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिली।
विरेन्द्र नरवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने सेे देशभर के कार्यकर्ताओं में खुशी की माहौल है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी भाजपा व कांग्रेस की कुनीतियों से जनता को छुटकारा दिलाएगी और हरियाणा की जनता के सहयोग से राज बनाकर जनता के अपेक्षाओं के अनुसार शासन व प्रशासन देगी। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।