झज्जर: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ महिलाओं पहलवानों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ महिलाओं पहलवानों का चयन


-अब 16 से 18 अगस्त को रोहतक में होने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम

झज्जर, 5 अगस्त (हि.स.).। रोहतक में 16 से 18 अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अंडर-23 पहलवानों का चयन बहादुरगढ़ में हुआ। इसका शुभारंभ ओलंपियन पहलवान रोहतास ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच व उनके पुत्र भुवनेश सांगवान ने अतिथियों का स्वागत किया। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान फरीदाबाद कुश्ती संघ के महासचिव धीर सिंह, हेमकांत, महावीर मलिक, संजय उमरा, जितेंद्र दहिया और रोहन हुड्डा उपस्थित रहे। राकेश कोच ने विजेता खिलाड़ियों को प्रामण पत्र देकर सम्मानित किया।

हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि महिला पहलवानों के 50 किलोग्राम में पानीपत की कोमल पहले, हिसार की प्रवीण दूसरे और हिसार की ही प्रिया तीसरे स्थान पर रही। 53 किलो में हिसार की हंशिका लांबा और स्वीटी क्रमश: पहले व दूसरे, पानीपत की तमन्ना तीसरे और सोनीपत की आरती सरोहा चौथे स्थान पर रही। 55 किलो में रोहतक की अंजलि पहले, हिसार की पूजा रानी दूसरे औश्र जींद की सोनिया तीसरे स्थान पर रही। 57 किलो में चरखी दादरी की रीना ने पहला, सोनीपत की नीतू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 65 किलो में रोहतक की अंतिम पहले, हिसार की स्वाती दूसरे, सोनीपत की आशू तीसरे और रोहतक की खुशी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 68 किलो में भिवानी की दीक्षा मलिक ने पहला, फतेहाबाद की वर्षा ने दूसरा, करनाल की संजू देवी ने तीसरा व रोहतक की मुस्कान ने चौथा स्थान पाया। 72 किलो में महेंद्रगढ़ की सुमित पहले व हिसार की तन्नू शर्मा दूसरे स्थान पर रही। 76 किलोग्राम में जींद की प्रिया ने पहला, हिसार की दीक्षा ने दूसरा, फरीदाबाद की आकांक्षा ने तीसरा व सिरसा की रिया ने चौथा स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story