सोनीपत: आत्मनिर्भर-विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेंगे: सांसद रमेश कौशिक
-गांव अटायल में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम
-हरियाणा प्रदेश के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों को कवर करेगी यात्रा
सोनीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी का दूरदर्शी विजन है। सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को गन्नौर खण्ड के गांव अटायल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांसद कौशिक ने कहा कि देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है।गांव खेड़ी गुज्जर निवासी पुष्पा ने बताया कि आज कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही उनकी पेंशन बनाई गई, जिसको लेकर मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आज परिवार पहचान पत्र की मदद से घर बैठे पेंशन बनाई जा रही है।
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें अंत्योदय परिवार को पांच लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में वार्षिक आय की सीमा बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी है। सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी, एसडीएम निर्मल नागर, तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, गांव के सरपंच सतबीर सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।