जींद: चुनाव के दौरान गांव में शराब बांटी तो होगा विरोध, कानूनी कार्रवाई भी करवाएंगे
जींद, 17 सितंबर (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना के सरपंच श्यामलाल शर्मा ने चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के नाम पत्र लिखकर गांव में शराब ना बांटने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने शराब बांटने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पत्र में सरपंच श्यामलाल ने उम्मीदवारों से कहा कि वे जनता से वोट प्राप्त करने के लिए उनको फल, खाना व मिठाइयां इत्यादि खिलाएं ना कि दारू पिलाएं। क्योंकि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
शराब के सेवन से किसी का पिता, किसी का बेटा, किसी का भाई व किसी का पति मरेगा। जिस कारण से उनको बद्दुआएं लगेंगी। इसलिए वह चौधर किस काम की है। अगर उनके पास पैसा अधिक है तो वे हर गांव में गरीब परिवारों के मकान बनवाओं, स्कूल खुलवाओ ताकि गरीबों का उद्दार हो सके। उन्हे यह भी पता है कि उम्मीदवार ऐसा करने से बाज आने वाले नहीं हैं। अगर उनके गांव में किसी भी कैंडिडेट ने दारू इत्यादि बांटने की कोशिश की तो उसका विरोध किया जाएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों ना हो। इसके अलावा वे कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने हरियाणा के सरपंचों से भी आह्वान किया है कि वे भी सभी पंचायते यह प्रस्ताव को पास करें। हमारे संवाददाता से बातचीत में सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत ने बैठक करके गांव के लोगों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया है। पिछले विधानसभा चुनावों में भी शराब के अधिक सेवन से कई लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्होंने व्हाट्सअप के माध्यक से सफीदों विधानसभा के सभी उम्मीदवारों के पास यह पत्र भेज दिया है। चुनाव में गांव में शराब को बंटने से रोकने के लिए गांव में पहरे भी लगाए जाएंगे तथा हरसंभव कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।