हिसार: मददगार साबित हो रही डायल 112, रिस्पॉन्स टाइम 7:30 मिनट

हिसार: मददगार साबित हो रही डायल 112, रिस्पॉन्स टाइम 7:30 मिनट
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मददगार साबित हो रही डायल 112, रिस्पॉन्स टाइम 7:30 मिनट


फरवरी माह में डायल 112 पर आई कुल 1602 कॉल्स : मोहित हांडा

हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि आपातकालीन समय में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए शुरू की गई डायल 112 सेवा बेहद मददगार साबित हो रही है। डायल 112 की सेवा मुसीबत के समय नागरिकों को सहायता प्रदान कर रही है, उसी तरह आने वाले समय में भी यह आमजन की सुरक्षा में और भी अधिक कारगर साबित होगी। यह बात उन्होंने यहां जारी बयान में कही।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने गुरुवार को कहा कि पहले विभिन्न प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के अलग-अलग नंबर होते थे। अब सभी आपातकालीन सेवाओं को डायल 112 के साथ जोड़ा गया है। आमजन को समय पर मदद पहुंचाने के लिए ही यह सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू होने से संकट के समय सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता आई है और विभिन्न आपातकालीन सेवा प्रदाताओं के बीच जवाबदेही सुनिश्चित हुई है। डायल 112 सेवा का मुख्य उद्देश्य आमजन को मुसीबत के समय तुरंत सहायता प्रदान करना है। डायल 112 पर कॉल करते ही पुलिस, एंबुलेंस के साथ अब अग्निशमन की सुविधा भी मिलती है।

फरवरी माह में डायल 112 पर आई 1602 कॉल्स, रिस्पॉन्स टाइम 7.30 मिनिट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलाई 2021 में डायल 112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली का शुभारंभ किया था। हिसार पुलिस के पास महिला ईआरवी सहित डायल 112 की 25 ईआरवी गाडियां है, जो अलग अलग थाना क्षेत्र में तैनात है। जिला पुलिस हिसार में डायल 112 पर फरवरी माह में कुल 1602 कॉल प्राप्त हुई, जिनका रिस्पॉन्स टाइम औसतन 7 मिनिट 30 सेकंड रहा। जैसे ही किसी नागरिक ने किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर संपर्क किया पुलिस टीम 7 मिनिट 30 सेकंड में उसकी मदद के लिए पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि फरवरी माह में डायल 112 पर मुख्यत: एम्बुलेस सेवा से संबधित 180 कॉल्स, फायर सेवा के लिए 55 और रोड एक्सीडेंट से संबधित 200 कॉल्स आए। इस पर डायल 112 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच नागरिकों की मदद की। इसके साथ ही डायल 112 पुलिस टीमों ने समय पर पहुंच आत्महत्या की कोशिश कर रहे 9 लोगों की जान बचाई। बीते फरवरी माह में जिला पुलिस हिसार की डायल 112 पर महिला विरुद्ध अपराध और घरेलू हिंसा के बारे में 417 कॉल्स आए। जिन पर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story