हिसार: प्रोफ़ेसर डॉ. संदीप सिंहमार यूनेस्को हेडक्वार्टर पेरिस में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

हिसार: प्रोफ़ेसर डॉ. संदीप सिंहमार यूनेस्को हेडक्वार्टर पेरिस में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रोफ़ेसर डॉ. संदीप सिंहमार यूनेस्को हेडक्वार्टर पेरिस में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे


हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के पेरिस स्थित मुख्यालय में 7 से 9 फरवरी तक आयोजित वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जिले के गांव कुलाना निवासी प्रोफेसर डॉ. संदीप सिंहमार ऑब्जर्वर के तौर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस एजुकेशन डेटा एंड स्टैटिसटिक्स विषय पर आयोजित की जा रही है, जिसमें दुनिया भर से शिक्षाविद भाग लेकर शिक्षा के भविष्य पर मंथन करेंगे।

विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में वर्तमान दौर में शिक्षा की प्रासंगिकता विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यूनेस्को की कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्रेशन स्वीकृत होने के बाद एनआईआईअलएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) शमीम अहमद, चेयरमैन संदीप चहल, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, डायरेक्टर डॉ. बलराज ढांडा, डायरेक्टर संदीप चहल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यूनेस्को कांफ्रेंस में भाग लेने से एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story