हिसार: कोई भी बच्चा शिक्षा व अपने बचपन से नहीं रहेगा वंचित: अनु चिनिया

हिसार: कोई भी बच्चा शिक्षा व अपने बचपन से नहीं रहेगा वंचित: अनु चिनिया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कोई भी बच्चा शिक्षा व अपने बचपन से नहीं रहेगा वंचित: अनु चिनिया


संस्था ने ‘आओ अब स्कूल चले हम’ का नारा देकर चलाया अभियान

हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। भीख नहीं किताब दो संस्था की ओर सेे पिछले कई वर्षों से गरीब बस्तियों व झुग्गी-झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों की शिक्षा व उनके उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों से असंख्य बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्था का कहना है कि भविष्य में कोई भी बच्चा शिक्षा व अपने श्रेष्ठ बचपन से वंचित नहीं रहेगा। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने गुरुवार को बताया कि संस्था की ओर से ‘आओ अब स्कूल चले हम’ का नारा देकर शिक्षा से वंचित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया जो सार्थक होते नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी समय यह एक सपना लगता था कि गरीब बस्तियों के बच्चे भी कभी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब वह सपना साकार होता दिख रहा है जिस अभियान की शुरुआत संस्था ने व संस्था से जुड़े सहयोगियों ने मिलकर देखा था। उन्होंने कहा कि हिसारवासियों से मिले भरपूर सहयोग के कारण इस सपने को पूरा करना आसान हुआ है। भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखते हुए हर बच्चे को शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अभियान में वालंटियर गरिमा बंसल, नेहा भ्यान, पुनीत, अजय, रचित, आशु, हर्ष, आशुतोष, सन्नी आदि ने भी भरपूर योगदान दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story