जींद के लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड निर्माण को लेकर विधायक ने की एनएच अधिकारियों से बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जींद के लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड निर्माण को लेकर विधायक ने की एनएच अधिकारियों से बैठक


जींद, 29 जुलाई (हि.स.)। जींद के लिए बेहद अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड निर्माण को लेकर सोमवार को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने एनएच अधिकारियों से बैठक कर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला व उनकी टीम ने बताया कि रिंग रोड को लेकर डीपीआर, एलाइनमेंट दिल्ली एनएच मुख्यालय में है। जल्द ही इस परियोजना को सिरे चढाया जाएगा।

विधायक द्वारा जो आदेश पिछली बैठकों में दिए गए थे, उन पर कार्रवाई करते हुए रिंग रोड को लेकर डीपीआर, एलाइनमेंट मुख्यालय भेजी जा चुकी है। विधायक ने कहा कि परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वो जल्द ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलेंगे ताकि जल्द से जल्द यह परियोजना शुरू हो सके। विधायक ने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट जींद के लिए बेहद अहम है और इसमें देरी न की जाए।

गौरतलब है कि जींद जिले को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाया जाना है। जींद जिले में रिंग रोड बनाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर बन कर तैयार हो चुकी है। नरवाना रोड से रोहतक रोड में मिलने वाला यह रिंग रोड शहर के साथ लगते करीब 10 गांवों से होकर गुजरेगा। शहर से निकलने वाली सभी प्रमुख सड़कों को इस रिंग रोड से जोड़ा जाएगा ताकि वाहन चालकों को शहर में प्रवेश करने की नौबत ही न आए और बाहर से ही वो किसी हाइवे पर चढ़ सके। इस रिंग रोड के निर्माण से जाम की भयंकर समस्या से जूझने वाले जींद शहर को बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक डा. कृष्ण मिड््ढा ने बताया कि नरवाना रोड से शुरू होने वाला यह रिंग रोड शहर के साथ लगते जुलानी, राजपुरा, ईक्कस, किनाना समेत करीब 10 गांवों की सीमा से होकर गुजरेगा। रिंग रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इस रिंग रोड के निर्माण से शहर के व्यस्ततम क्षेत्र पटियाला चौक, सब्जी मंडी, रानी तालाब आदि जगहों पर जाम की भीषण समस्या से निजात मिलेगी। क्योंकि भिवानी, हांसी, बरवाला रोड की तरफ जाने वाले वाहन रिंग रोड से निकल जाएंगे और उन्हें शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story