सोनीपत: नरेंद्र मोदी को ही बनाएंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
-गढ़वाली समाज उत्तराखंड भातृ मंडल ने मोहन लाल बड़ौली का स्वागत किया
सोनीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत लाेकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को सोनीपत विधान सभा क्षेत्र में 14 कार्यक्रमाें में जनसंपर्क अभियान अंतर्गत लोगों को संबोधित किया। इस दौरान सोनीपत पटेल नगर गढ़वाली समाज उत्तराखंड भातृ मंडल में शामिल महिलाएं बोली नरेंद्र मोदी को ही बनाएंगे तीसरी बार प्रधान मंत्री।
भाजपा के उम्मीदवार बडौली का जगह जगह पर शानदार स्वागत किया गया और लोगों का भारी जनसमर्थन उन्हें मिला। बडौली ने एक ही बात को बार बार कहा है कि यह चुनाव जनता लड़ रही है। आपका ही प्यार, आपका ही आशीर्वाद जीतेगा। आपके एक-एक वोट से नरेंद्र मोदी आपके प्रधानमंत्री बनेंगे। देश का पूरे विश्व में मोदी ने नाम ऊंचा किया है। उज्जवला योजना हो चाहे बिना पैसे के नौकरी लगना यह भ्रष्टाचार मुक्त देश देकर आम आदमी को मान सम्मान दिया। इसे बरकारा रखने के लिए आप सभी को अपना समर्थन देना है। बडौली ने मॉडल टाऊन, पटेल नगर, सेक्टर 15, कोट मौहल्ला, भाटों वाला माैहल्ला, सुभाष नगर, न्यू बाबा कालोनी, इंडियन कालोनी, राठधना रोड, पार्क ब्लू, एल्डिको काऊंटी, सुन्दर सांवरी आदि क्षेत्र में जनसभाएं की।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।