सोनीपत: तिरंगा यात्रा के 100 से ज्यादा तोरण द्वार बनाएंगे: राजीव जैन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: तिरंगा यात्रा के 100 से ज्यादा तोरण द्वार बनाएंगे: राजीव जैन


सोनीपत, 9 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत

में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शहर में तिरंगा यात्रा के रास्ते

में स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर 100 से ज्यादा तोरण द्वार

बनाएंगे। तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के

प्रतिनिधि पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे।

यात्रा

के संयोजक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शुक्रवार को जनता

कॉलोनी, वेस्ट रामनगर, लाल दरवाजा, हनुमान नगर समेत कई कॉलोनीयों में युवा कार्यकर्ताओं

की बैठक मे यात्रा का निमंत्रण दिए और कहा कि यह यात्रा देश के उन महान शहीदों को समर्पित

रहती है। जिन्होंने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करने के लिए हंसते-हंसते मौत को गले

लगा लिया। देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भी सैनिक वीर गति को प्राप्त हुए यह उनको

हमारा नमन है। यात्रा अग्रसेन चौक से शुरू होकर मुरथल अड्डा, बस स्टैंड, मामा भांजा

चौक, ओल्ड डीसी रोड, दीपक मंदिर, कच्चे क्वार्टर, सुभाष चौक, रेलवे रोड, गीता भवन,

गुरुद्वारा रोड, शनि मंदिर, शंभू दयाल, तिरंगा चौक, ककरोई रोड, सूरी पेट्रोल पंप वाली

गली, ओल्ड रोहतक रोड, जाट कॉलेज, मिशन चौक, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी होते हुए खाटू

श्याम मंदिर में समापन होगा। सैकड़ों युवा हर रोज पंजीकरण करवा रहे हैं। नीरज गर्ग,

सुमित, अमित, चंद, विनोद, अनिल, पवन कुमार, रोहित, राजीव, सचिन, गोविंद मिश्रा, संदीप,

भूप सिंह, विनोद कुमार समेत अनेकों लोगों उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story