हिसार : रणजीत चौटाला एक मई को करेंगे नामांकन दाखिल
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक नेता रहेंगे मौजूद
हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला एक मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
पार्टी के लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने सोमवार को बताया कि नामांकन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आदमपुर में हुई विजय संकल्प रैली में रणजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों को नामांकन के अवसर पर पहुंचने का न्यौता दिया है। उन्होंने बताया कि आदमपुर में हुई विजय संकल्प रैली के बाद भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला की जीत सुनिश्चित हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।