हिसार : स्वस्थ व सुरक्षित समुदाय में मिलेगा योगदान, हुआ एमओयू
हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। यहां के लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) ने एचटीए, हरियाणा और वॉयस सोसाइटी दिल्ली के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
मानव कल्याण एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने लुवास, हिसार के एचआरएम निदेशक के कक्ष में मंगलवार को एमओयू हस्ताक्षर समारोह के लिए एचटीए, हरियाणा और वॉयस सोसाइटी दिल्ली की टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर लुवास की ओर से एचआरएम निदेशक डॉ. राजेश खुराना और एचटीए, हरियाणा और वॉयस सोसाइटी दिल्ली की ओर से राज्य अध्यक्ष हितेश ढांडा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। लुवास की ओर से पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग और कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका तथा एचटीए हरियाणा की ओर से राज्य सचिव नेहा ने एमओयू पर गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू का उद्देश्य वरिष्ठ छात्रों को शराब पीने की कानूनी आयु 18 से 23 वर्ष होने से पहले जागरूक करना है। इसके अलावा संस्थान द्वारा कर्मचारियों और छात्रों के लिए साइबर अपराध के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।