हिसार: कर्मचारियों के निलंबन व फीडरों को निजी हाथों में देने का होगा विरोध: दलीप सोनी

हिसार: कर्मचारियों के निलंबन व फीडरों को निजी हाथों में देने का होगा विरोध: दलीप सोनी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कर्मचारियों के निलंबन व फीडरों को निजी हाथों में देने का होगा विरोध: दलीप सोनी


ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने गेट मीटिंग कर जताया सरकार की नीतियों पर विरोध

हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला सीबीओ के चार कर्मचारियों तथा भूना सब डिवीजन के दो जेई के निलंबन और 11 फीडरों की फ्रेंचाइजी निजी हाथों में देने का ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को यूनियन के आह्वान पर हिसार यूनिट नंबर-1 की सिटी सब यूनिट, सिविल लाईन सब यूनिट, एमएंडपी सब यूनिट, टीएस सब यूनिट व एस्टेट ऑफिस सब यूनिट में गेट मीटिंग कर उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से निगम एमडी के नाम ज्ञापन सौपें।

गेट मीटिंगों की अध्यक्षता सभी सब यूनिटों में क्रमश: सुरेन्द्र फौजी, राजबीर सिंह, प्रदीप कुमार, राजबीर फौजी व विनोद सैनी ने की जबकि संचालन त्रिलोक शर्मा, जय कुमार, संदीप सिवाच व जसबीर सिंह ने संचालन किया। गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव दलीप सोनी, सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा, यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला, यूनिट सचिव अशोक सैनी ने बताया कि निगम प्रबंधन समस्याओं का समाधान करने की बजाय कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी से कर्मचारियों पर काम का लोड बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद कर्मचारियों पर राजनीतिक व प्रशासनिक दबाव बनाकर काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन यह सभी कार्यवाही बिजली विभागों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश के तहत कर रहा है और इसी के तहत 11 फीडरों की फ्रेंचाइजी निजी हाथों में सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन लगातार सरकार से कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहा है।

यूनिट सचिव अशोक सैनी ने बताया कि 23-24 दिसंबर को रोहतक में यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगामी आंदोलन रणनीति बनाई जाएगी। गेट मीटिंगों को रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुभाष लाम्बा, अनिल वर्मा, परमजीत सैनी, सुमित कुमार, रमेश बूरा, जोगेन्द्र पूनियां, सतीश कुमार व सुरेश भ्याणा आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story